Wednesday, August 7, 2019

भगवा

भगवान शब्द हिंदी का है, न कि पालि का. 
यह सच है कि ति-पिटक में बुद्ध के अनुयायी तथागत को 'भगवा' शब्द से संबोधित करते थे. अट्ठकथाचार्य बुद्धघोष ने 'भगवा' का अर्थ इस प्रकार बताया है- भग्गरागो भग्गदोसो भग्गमोहो अनासवो, भग्गारस्स पापका धम्मा, भगवा तेन वुच्चति. वे राग द्वेष मोह को भग्न कर दिए हैं , आस्रव रहित हैं, तथा उनके सभी पाप-धर्म भग्न हो गए हैं, इसलिए 'भगवा' कहे जाते हैं(छह अनुस्मृति निर्देश: विशुद्धिमग्ग: अनुवादक-भिक्खु धर्मरक्षित).

No comments:

Post a Comment