Pages

Sunday, November 20, 2011

कहानी के मायने धुंध नहीं है

20.11.2011
        कहानी के मायने धुंध नहीं है, जो आपके सामने छाई रहे.कहानी के मायने कथा भी नहीं है कि लोग भाव-विभोर हो सुनते रहे.निश्चित रूप से कहानी के कथानक में ये स्पष्टता होनी चाहिए कि पाठक को साफ-साफ दिखाई दे कि कहानीकार क्या कहना चाहता है.दरअसल, हमारे हिंदी के कहानीकारों में अभी इतना दम-ख़म ही नहीं आया है कि सामाजिक-धार्मिक मसलों पर वे अपनी बात खुल कर रख सके.शायद, वे धर्म के ठेकेदारों से डर कर अपनी बात गोल-मोल तरीके से कहना ज्यादा पसंद करते हैं. साहित्यिक पत्रिका 'अन्यथा' में प्रकाशित जया जादवानी की कहानी 'तिश्नगी' मुझे टाईम-पास लगी.बेशक कथानक मनोरंजक है.

No comments:

Post a Comment