Pages

Thursday, August 29, 2013

रूपये की गिरावट के लिए मिडिया और विपक्ष का 'हल्ला बोल' एजेंडा जिम्मेदार

वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के अनुसार रूपये के गिरावट के घरेलु कारण अधिक हैं . जिनमें  लोह अयस्क, कोयला, पर्यावरण और भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित गतिरोध प्रमुख है . लोह अयस्क के खनन पर रोक लगाने के न्यायिक फैसलों से हालत और ज्यादा पेचीदा हो गई है . वित्त मंत्री के अनुसार, यदि कुछ खनन खण्डों में गड़बड़ी है तो भविष्य में नए खण्डों की नीलामी पर रोक क्यों लगनी चाहिए ?
निश्चित रूप से, मिडिया और विपक्ष का 'हल्ला बोल' माहौल भी रुपये की गिरावट के लिए कम जिम्मेदार नहीं है ?  विपक्ष लगातार संसद ठप्प करते रहा है . अगर विपक्ष का मकसद ही संसद नहीं चलने देना है तो फिर बिल कैसे पास हो सकते हैं ? अगर कोई बिल ही पास नहीं होगा तो बाजार में अस्थिरता का माहौल बना रहेगा . देश में पिछले कई महीनों से यही हो रहा है !  सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों ने भी आग में घी डालने का काम किया है . मजबूरन सरकार को और विवादों से बचने के लिए रक्षात्मक रुख अख्तियार करना पड़ा .

No comments:

Post a Comment