Thursday, September 20, 2012

मेरी कुछ कविताएँ (1)

शान


जब तुम्हारी बेटी
किसी भंगी या मेहतर
के लड़के से प्यार करती है
तो यह तुम्हारे लिए
'ऑनर किलिंग ' होता है
मगर , जब यहीं काम
तुम्हारा बेटा करता है
तो यह तुम्हारी
'शान ' कैसे हो जाती है ?
.......................................

फर्क 


कविता,
जमीन में उगती है।
मगर, इसकी जड़े
आसमान में
फैली होती है।
जबकि कहानी,
आसमान में उगती है
मगर, इसकी जड़ें
जमीन में
धंसी  होती है।
..............................................


No comments:

Post a Comment