नवरात्र सित०८
सुबह ६.१५, जोधपुर का चौमुन्दा मन्दिर
२५ हजार भक्तों की भीड़
मन्दिर के बंद होने की अफवाह,अफवाह के चलते मची भगदड़
करीब २०० लोगों की मौत और १०० घायल
प्रशासन द्वारा-
प्रत्येक मरने वाले के परिजनों को ५-५ लाख और घायल को ५० हजार का मुऔअव्जे की घोषणा
साथ ही न्यायीक जाँच के आदेश।
किंतु, न्यायीक जाँच में इस तरह के धार्मिक अन्धश्रधा के विरुद्ध उपाय किए जाने के तारतम्य में प्रशासन को सुझाव दिए जायेंगे,शायद ही ऐसा हो. ज्यादा से ज्यादा बेरिकेड और लगाने, सीसीटीवी camare का उपयोग करने कहा जा सकता है.