टेम्पो ड्राइवर
घटना, बोरीबरी से नागपुर के बीच की है। बोरीबरी, नागपुर के आऊट स्कर्ट में है। हम लोग, जब टेम्पो खाली था, आगे की सीट पर बैठ गए थे। ड्राइवर तभी आगे बढ़ा था जब टेम्पो फुल हो चूका। मगर , तब भी वह जहाँ सवारी देखता , टेम्पो रोक कर सवारी को ठूंसता। बोरीबरी से अभी तीन-चार कि मी ही चला था कि फिर, टेम्पो रुका।
"ये अम्मा, थोडा हट कर बैठो। वहां 5 सवारी बैठती है।" - टेम्पो ड्राइवर ने पीछे की थ्री सीटर पर बैठी एक औरत को लगभग डपटते हुए कहा।
"अब इहाँ कहाँ जगह है, जो तुम उसे बैठने को बोल रहे हो ? चार तो पहले ही बैठे हैं।" - महिला ने प्रतिवाद किया।
"मैंने तुमको पहले ही बोला था कि सट कर बैठो ?" - ड्राइवर ने मुहं से बहुत सारी पिक जमीन पर थूकते हुए कहा।
"भैया, पहले ही हम सिकुड़-सिकुड़ कर बैठे हैं। तुम खुद आ कर देख लो।" -महिला ने प्रार्थना भरे स्वर में कहा।
"ये मैया, बकर बकर मत कर। वहां 5 सवारी आती है, उसे बैठने दे ।" - ड्राइवर ने झिडक दिया।
-अ ला उके
No comments:
Post a Comment