Saturday, July 20, 2013

Bihar Mid-day Meal tragedy

 बिहार के धर्मसती( जिला सारण) प्रायमरी स्कूल में 16 जुला 2013 को  घटित त्रासदी जिसमे करीब 22  बच्चे असमय मौत के मुहँ में समा गए, की जाँच में निम्न बिंदु समाहित किए जाए -
20 children die after eating mid-day meal in Bihar school
soure NDTV
1. घटना के दो दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नितीश कुमार को धमकी दी कि उन्हें ( बीजेपी से सम्बन्ध तोड़ने का) सबक सिखाया जाएगा. ध्यान रहे, शिवसेना, बजरंग दल, राम सेना/ वानर सेना आदि नामों वाले हिन्दू संगठन अपने आकाओं के आदेशों को इसी अंदाज में कार्यान्वित कराते हैं.
2. बच्चों के मिड-डे मील में फ़ूड पायजनिंग नहीं  थी बल्कि, खाने में जहर मिलाया गया था.
3.बच्चों को अस्पताल ले जाने में बहुत ज्यादा देरी हुई थी जिसकी वजह से इतनी मौते हुई .
4. 'जी न्यूज चेनल'  पर प्रसारित कार्यक्रम (20 जुला 2013) के अनुसार, रास्ता जाम होने से बीमार और मरणासन्न बच्चों को सायकिल पर लाद कर अस्पताल ले जाया गया था. जाम  की वजह कुछ लोगों द्वारा  सड़क पर बस, ट्रक आदि को आग लगाना था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये हुडदंगी लोगों में गावं वाले शामिल नहीं थे.

No comments:

Post a Comment