सर स्टेफोर्ड क्रिप्स इंग्लैण्ड के एक बड़े इतिहासकार और राजनीतिज्ञ रहे हैं। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारतीयों का समर्थन हाशिल करने के लिए ब्रिटेन से जो कमेटी आयी, वह आपके ही नेतृत्व में थी। यही 'क्रिप्स मिशन' था ।
सर स्टेफोर्ड क्रिप्स ने भारत के इतिहास और विशेषत: अछूत जातियों के इतिहास का काफी अध्ययन किया था। भारत के राजनैतिक और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों से मिलने के दौरान एक बार उन्होंने डा आंबेडकर से पूछा-
" क्या आपके सभी पुरखे हमेशा से भंगी, बैरा, खानसामा, बटलर आदि का कार्य ही करते आये हैं ?'
" नहीं जनाब, हमारे पुरखे महार, चमार भी कभी इस देश के शासक रहे हैं, यह आप भी जानते हैं -डा आंबेडकर ने तुरंत जबाब दिया।
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeletethats true
ReplyDelete