


भारत के बौद्ध तीर्थ-स्थलों में डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी बुद्धविहार का अपना स्थान है। यह पहाड़ी पर करीब 300 मी. की ऊँचाई पर स्थित है।
यहां पहुंचने के लिए डोंगरगढ़ रेल्वे-स्टेशन अथवा बस-स्टेण्ड से आटो-रिक्सा लेकर पर्यटक सीधे आ सकते हैं।


पहाड़ी पर चढ़ने लिए निर्मित घुमावदार चौड़ी-चौड़ी 225 सिढ़ियां जंगली-पेड़ और चट्टानों से पर्यटकों को रूबरूं कराती हुई स्फूर्ति प्रदान करती है। आप 300 मी. दूरी कैसे फलांग लेते हैं, पता ही नहीं लगता।
No comments:
Post a Comment