आजादी के इस पर्व पर
हमें चाहिए आजादी
आजादी भई, आजादी,
हमें चाहिए आजादी। 1।
बोलने की आजादी
सड़क पर चलने की आजादी
कुंए से पानी खींचने की आजादी
घोड़े पर चढ़ने की आजादी।
आजादी भई, आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
ब्राह्मणवाद से आजादी
मनुवाद से आजादी
कर्मवाद से आजादी
धर्मवाद से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
उंच-नीच से आजादी
धार्मिक भेदभाव से आजादी
घृणा और विद्वेष से आजादी
नकारात्मक विचारों से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
अंध-श्रद्धा से आजादी
अंध-भक्ति से आजादी
कु-प्रथा से आजादी
अंधी राष्ट्र-भक्ति से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
जंगली भेड़ियों से आजादी
गंडा और ताबीज से आजादी
दरगाह और आश्रमों से आजादी
मुल्ला और बाबाओं से आजादी।
आजादी भई. आजादी
हमें चाहिए आजादी।।
कट्ठ्मुल्ला-पन से आजादी
धार्मिक-जड़ता से आजादी
सड़ी-गली परम्पराओं से आजादी
चतुर्वर्ण व्यवस्था से आजादी
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
घर के बंद दीवारों से आजादी
पाँव में पड़ी बेड़ियों से आजादी
घूंघट और चुड़ियों से आजादी
बिंदी और सिन्दूर से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
अशिक्षा से आजादी
कुपोषण से आजादी
भूख से मरने से आजादी
बाढ़ में बहने से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
सर खुला रखने की आजादी
मूंछ बढ़ाने की आजादी
बाईक पर चलने की आजादी
अच्छे कपडे पहनने की आजादी
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
गू-मूत उठाने की आजादी
मैला ढोने की आजादी
खटर साफ करने की आजादी
मरे जानवर उठाने की आजादी
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
हमें चाहिए आजादी
आजादी भई, आजादी,
हमें चाहिए आजादी। 1।
बोलने की आजादी
सड़क पर चलने की आजादी
कुंए से पानी खींचने की आजादी
घोड़े पर चढ़ने की आजादी।
आजादी भई, आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
ब्राह्मणवाद से आजादी
मनुवाद से आजादी
कर्मवाद से आजादी
धर्मवाद से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
उंच-नीच से आजादी
धार्मिक भेदभाव से आजादी
घृणा और विद्वेष से आजादी
नकारात्मक विचारों से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
अंध-श्रद्धा से आजादी
अंध-भक्ति से आजादी
कु-प्रथा से आजादी
अंधी राष्ट्र-भक्ति से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
जंगली भेड़ियों से आजादी
गंडा और ताबीज से आजादी
दरगाह और आश्रमों से आजादी
मुल्ला और बाबाओं से आजादी।
आजादी भई. आजादी
हमें चाहिए आजादी।।
कट्ठ्मुल्ला-पन से आजादी
धार्मिक-जड़ता से आजादी
सड़ी-गली परम्पराओं से आजादी
चतुर्वर्ण व्यवस्था से आजादी
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
घर के बंद दीवारों से आजादी
पाँव में पड़ी बेड़ियों से आजादी
घूंघट और चुड़ियों से आजादी
बिंदी और सिन्दूर से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
अशिक्षा से आजादी
कुपोषण से आजादी
भूख से मरने से आजादी
बाढ़ में बहने से आजादी।
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
सर खुला रखने की आजादी
मूंछ बढ़ाने की आजादी
बाईक पर चलने की आजादी
अच्छे कपडे पहनने की आजादी
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
गू-मूत उठाने की आजादी
मैला ढोने की आजादी
खटर साफ करने की आजादी
मरे जानवर उठाने की आजादी
आजादी भई. आजादी,
हमें चाहिए आजादी।।
No comments:
Post a Comment