Thursday, February 7, 2019

13 पॉइंट रोस्टर

क्रांति कुमार की पोस्ट-
सल्टन धोबी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर का कपड़ा धोते हैं इस्त्री करते हैं ! इनका सपना है, इनका पीएचडी पास बेटा यूनिवर्सिटी का प्रॉफेसर बनकर कभी वाईस चांसलर बने और बेटे का कपडा कोई ब्राह्मण धोए ?
लेकिन अब सल्टन धोबी का बेटा कभी वाईस चांसलर क्या यूनिवर्सिटी में प्रॉफेसर भी बन नही पायेगा ?
कारण 13 पॉइंट रोस्टर लागू कर सुप्रीम कोर्ट के दो ब्राह्मण जजों ने यूनिवर्सिटी से आरक्षण एक तरह से समाप्त कर दिया ! 13 पॉइंट रोस्टर में ओबीसी 4 क्रम पर हैं, एससी 7 क्रम पर और एसटी 14 क्रम पर है, एसटी को एक तरह से आरक्षण से पूरी तरह बाहर निकाल दिया गया !
4 या 6 पदों की वैकेंसी में 1 ओबीसी पद होगा और 0 एससी ! 7 पदों की वैकेंसी में 1 एससी पद होगा ! लेकिन 3 वैकेंसी निकली तो 0 ओबीसी और 0 एससी !
जानबुझकर अब युनिवेर्सिटी में डिपार्टमेंट यूनिट के हिसाब से 4 से कम वैकेंसी निकाली जाएगी !
सल्टन धोबी और उसके पूर्वज 2,000 वर्षों से ब्राह्मणों का मैला कपड़ा धो रहे हैं, आगे भी यही चलता रहे इसी लिए यूनिवर्सिटी में 13 पॉइंट रोस्टर लागू किया गया !
मैं कल मेरे प्रिय करैक्टर सल्टन धोबी का हाल चाल लेने गया था, पता चला सल्टन धोबी अकेले हैं बाकी उनका पूरा परिवार कुंभ मेले में नहाने गया है !
मैंने कहा सल्टन जी, बेटे जब कुंभ मेले से लौटे तो उसे अब कपड़े धोना और कपडे प्रेस करना सिखाएं !

No comments:

Post a Comment