एच एल कोसारे का पूरा नाम हिरामन लहानु कोसारे है। इनका जन्म 7 फर. 1917 को हुआ था। बालक हिरामन ने वर्ष 1940 में नागपुर विद्यापीठ से बी. ए. उत्तीर्ण किया था
हिरामन कोसारेजी ने 1940-42 तक बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के स्वतन्त्र मजदूर पक्ष नागपुर शहर शाखा के बतौर अध्यक्ष कार्य किया था । 1942 में नागपुर में संपन्न अखिल भारतीय दलित वर्ग परिषद के स्वागत समिति के सचिव थे। सनद रहे, इसी परिषद में डॉ अम्बेडकर के नेतृत्व में अखिल भारतीय शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन की स्थापना की गई थी। हिरामन बाद में इसी शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन, मध्य प्रान्त वर्हाड़ प्रान्त शाखा के सचिव हुए थे । उसी प्रकार अ. भा. शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन के कार्यकारी समिति के सदस्य भी बने थे।
हिरामन कोसारे स्व. म. पक्ष के सी. पी. व बरार टेस्टाईल वर्कर्स यूनियन नागपुर के संयुक्त सचिव के रूप में उन्होंने कार्य किया। 1950-52 के मध्य नागपुर म्युनिसिपल कमेटी के सदस्य रहे । 1956 के मध्य नागपुर में संपन्न बौद्ध परिषद के स्वागत उपाध्यक्ष रहे। इसी बौद्ध परिषद में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर ने बौद्ध धर्म स्वीकारा और असंख्य लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। 1957-66 भारतीय बौद्ध महासभा नागपुर के महासचिव बने । 1957-64 नागपुर प्रदेश समता सैनिक दल के अध्यक्ष हुए थे ।
हिरामन कोसारेजी डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति नागपुर कार्यकारी कमेटी के सदस्य चुने गए । 1957-64 के मध्य इन्होने समता साप्ताहिक' का संपादन भी किया । 1964 मध्य रिपब्लिकन पक्ष के बतौर उम्मीदवार चंद्रपुर जिले में आरमोरी सामान्य मतदार संघ से महाराष्ट्र विधान सभा का चुनाव लढा। 1967-70 तक रिपब्लिकन पक्ष नागपुर के अध्यक्ष और उसी अवधि में प्रांतीय रिपब्लिकन पक्ष के उपाध्यक्ष, तदन्तर 1970 से कांग्रेस में (सन्दर्भ- लेखक के सम्बन्ध में: विदर्भातील दलित चळवळी चा इतिहास) ।
हिरामन कोसारेजी ने 1940-42 तक बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के स्वतन्त्र मजदूर पक्ष नागपुर शहर शाखा के बतौर अध्यक्ष कार्य किया था । 1942 में नागपुर में संपन्न अखिल भारतीय दलित वर्ग परिषद के स्वागत समिति के सचिव थे। सनद रहे, इसी परिषद में डॉ अम्बेडकर के नेतृत्व में अखिल भारतीय शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन की स्थापना की गई थी। हिरामन बाद में इसी शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन, मध्य प्रान्त वर्हाड़ प्रान्त शाखा के सचिव हुए थे । उसी प्रकार अ. भा. शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन के कार्यकारी समिति के सदस्य भी बने थे।
हिरामन कोसारे स्व. म. पक्ष के सी. पी. व बरार टेस्टाईल वर्कर्स यूनियन नागपुर के संयुक्त सचिव के रूप में उन्होंने कार्य किया। 1950-52 के मध्य नागपुर म्युनिसिपल कमेटी के सदस्य रहे । 1956 के मध्य नागपुर में संपन्न बौद्ध परिषद के स्वागत उपाध्यक्ष रहे। इसी बौद्ध परिषद में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर ने बौद्ध धर्म स्वीकारा और असंख्य लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। 1957-66 भारतीय बौद्ध महासभा नागपुर के महासचिव बने । 1957-64 नागपुर प्रदेश समता सैनिक दल के अध्यक्ष हुए थे ।
हिरामन कोसारेजी डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक समिति नागपुर कार्यकारी कमेटी के सदस्य चुने गए । 1957-64 के मध्य इन्होने समता साप्ताहिक' का संपादन भी किया । 1964 मध्य रिपब्लिकन पक्ष के बतौर उम्मीदवार चंद्रपुर जिले में आरमोरी सामान्य मतदार संघ से महाराष्ट्र विधान सभा का चुनाव लढा। 1967-70 तक रिपब्लिकन पक्ष नागपुर के अध्यक्ष और उसी अवधि में प्रांतीय रिपब्लिकन पक्ष के उपाध्यक्ष, तदन्तर 1970 से कांग्रेस में (सन्दर्भ- लेखक के सम्बन्ध में: विदर्भातील दलित चळवळी चा इतिहास) ।
No comments:
Post a Comment