Thursday, March 15, 2012

नो कमेंट्स.

15 .03  12 
"सीनियर सिटिजन किसे कहा जाता है ? "
"जो 60  वर्ष की उम्र प्राप्त कर चूका हो."
"आखिर, 60  वर्ष की उम्र का आधार क्या है ?"
"एज आफ सुपर्नेशन अर्थात रिटायर्मेंट की एज."
"आजकल, सरकार के कई विभागों में एज आफ सुपर्नेशन 58  साल है. तो क्या वे 'सीनियर सिटिजन' हैं ?"
"नो कमेंट्स." 

" हम 1  रुपया भेजते हैं. मगर, 15  पैसे भी उस गरीब तक नहीं पहुँच पाते !"
"आप उस के एकाउंट में सीधे ट्रांसफर क्यों नहीं करते ?"
"नो कमेंट्स."

"आपने डी.पी.यादव को क्यों नहीं लिया ?"
" जी, हम एक मेसेज देना चाहते हैं ."
"तो फिर, राजा भैया ?"
"जी, उनके विरुध्द सारे आरोप राजनैतिक षड़यंत्र हैं."

"आपने कहा था, गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी."
"जी, आप देखिएगा, ऐसे ही होगा."
"मगर,चुनाव के नतीजे घोषित होते से ही फिर, वही सब हो रहा है ?"
"ये विरोधियों की साजिश है."

"आखिर, आप ममता को क्यों झेल रहे हैं ?"
"जी, गठबंधन की सरकारों में सहनशील होना पड़ता हैं."
"मगर, जनता के विश्वास की कीमत पर ?"
"जी, सरकार होगी तभी तो जनता का विश्वास होगा."

No comments:

Post a Comment