Thursday, December 12, 2019

IIPT(The International Institute of Pali studies & Training)

Image may contain: one or more people, people sitting, table and indoorIIPT(The International Institute of Pali studies & Training)
Core group meeting: 15 Dec. 2019. Hindi Bhawan Bhopal
पारित प्रस्ताव-
Image may contain: 2 people, people sitting and indoorउपस्थित कोर ग्रुप सदस्य- आद. लखनलालजी, मोतीलाल आलमचंद्र, मिलिन्द बौद्ध, सुनिल बोरसे, राजेन्द्र मेश्राम, अनिल गोलाईत, दिलीप मोरे, ज्योति धराड़े, डॉ. राहुल सिंग दिल्ली, अ. ला. ऊके, बी. सी. सहारे,
Image may contain: one or more people, people sitting and indoor1. धम्मलिपि और पालि भाषा के अध्ययन-अध्यापन और प्रचार, प्रसार के लिए संस्थागत ढांचा अर्थात पाली विश्वविद्यालय की स्थापना साँची/ भोपाल में हो. इसकी शुरुआत महा-विद्यालय/कालेज स्थापित कर की जा सकती है.
2. प्रारम्भिक धन( seed money) संस्था के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स शेयर करें. इसके बाद शासन और जनता से मदद ली जाये.
3. महा-विद्यालय/कालेज में धम्मलिपि और पालि के विद्यार्थियों की संभावित आवश्यकता के मद्देनजर बुद्धविहारों में अथवा प्राईवेट कोचिंग क्लासेस के द्वारा बच्चों को पालि पढाने के कार्य में गति लाकर इसे विस्तार दिया जाये.

No comments:

Post a Comment