Friday, December 13, 2013

New Look: New Capital Raipur(CHH)

न्यू लुक :नया रायपुर (छत्तिसगढ़ )


अपने गावं सालबर्डी में नव-निर्मित बुद्ध विहार के लोकार्पण (20 अक्टू 2013 ) के बाद हम लोग जब व्हाया भिलाई वापिस भोपाल आ रहे थे , तब , हम ने सोचा कि रायपुर की नई कैपिटल; जहाँ डेवलॅप हो रही है , जा कर देखा जाए कि वहाँ क्या प्रगति हुई है ?

जुला 2009 में मैंने वहाँ एक फ्लैट बुक किया था।  मेरा रिटायरमेंट दिस 2010 था।  सोच ये थी रिटायरमेंट के बाद रायपुर में बसना है।
हमारे पास मारुती वेन थी।  मेरे ब्रदर-इन-लॉ अनिल नागदेवे जी और उनके प्यारे-प्यारे दो बच्चों के साथ हम लोग वहाँ पहुंचे जहाँ यह राजधानी डेवलॅप हो रही है।



करीब दो साल पहले जब हम यहाँ आए थे तब ,यहाँ सड़कें तो चौड़ी-चौड़ी बन चुकी थी , मगर पार्क जैसी कोई चीज नहीं थी।  हम जैसे ही मंत्रालय लोकेशन से वापिस  मुड़े , हमारी नजर एक स्थान पर ठहर गई।  यह सचमुच पार्क ही था जिसे एक नए अंदाज में बड़ी ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया था।  हम लोगों ने ठहर कर कुछ शॉट्स लिए।  पार्क, वाकई राह चलते शैलानी का मन मोह रहा था।
 

मगर, सवाल अपने जगह तब भी कायम था कि यह केपिटल प्रोजेक्ट इतनी धीमी गति से क्यों चल रहा है  ? मेरे जैसे लोगों ने 4 साल पहले जो क्वार्टर बुक किया था और जिनका पजेशन अब तक नहीं मिला है, और जो पिछले तीन साल से किराये के मकान में रहने को बाध्य है , इसका कौन जिम्मेदार है ?

No comments:

Post a Comment