पहचान
चावल की इल्लियाँ
ठीक चावल की तरह हो जाती है
गोभी के रंग में
छुप जाते हैं कीड़े
वैसा ही रूप अख्तियार
कर लेते है वे
आम के भी भीतर
कोशिकाओं में वायरस
और खून में
पानी के कारक बन
बैठ जाते हैं।
हर स्वस्थ और सुखी
चीज में
बड़ी सफाई से घुस जाते हैं।
यहाँ तक कि
विचारों में भी
ठीक विचारों की तरह
लगते हैं वे
व्यवस्था में
व्यवस्था की तरह
होने की कोशिश करते हैं
अर्थव्यवस्था में
अर्थव्यवस्था की तरह
उन्हें जरुरी है
पहचानना
- धर्मेन्द्र पारे
...................................................
No comments:
Post a Comment