हम चीवर धारी बच्चों से इंटरेक्ट हुए. वे काफी प्रसन्न लग रहे थे. मुझे लगा कि उनकी सुख-सुविधा का ठीक ध्यान रखा जा रहा है. विहार के कई कमरों में बच्चों के आवास और खान-पान की व्यवस्था की जाती है.विहार परिसर के ही लम्बे-चौड़े प्रागण में दीक्षा-भूमि की शैली में भव्य स्तूप-नुमा कन्स्ट्रशन किया जा रहा है.मुख्य सडक मार्ग पर ही बड़ी-सी गेट है. जिससे आप बुद्ध भूमि महा विहार परिसर में प्रवेश करते हैं. कन्स्ट्रशन वर्क्स को देखने से लगता है की कार्य लम्बे समय से पेंडिंग है
Monday, November 21, 2011
बुद्ध भूमि महाविहार नागपुर(Budhd Bhoomi Mahavihar)
हम चीवर धारी बच्चों से इंटरेक्ट हुए. वे काफी प्रसन्न लग रहे थे. मुझे लगा कि उनकी सुख-सुविधा का ठीक ध्यान रखा जा रहा है. विहार के कई कमरों में बच्चों के आवास और खान-पान की व्यवस्था की जाती है.विहार परिसर के ही लम्बे-चौड़े प्रागण में दीक्षा-भूमि की शैली में भव्य स्तूप-नुमा कन्स्ट्रशन किया जा रहा है.मुख्य सडक मार्ग पर ही बड़ी-सी गेट है. जिससे आप बुद्ध भूमि महा विहार परिसर में प्रवेश करते हैं. कन्स्ट्रशन वर्क्स को देखने से लगता है की कार्य लम्बे समय से पेंडिंग है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment