दीवान बहादूर आर श्रीनिवासन (1960 -1945 )
पूरा नाम -दीवान बहादूर रेता मलाई श्रीनिवासन।
आर श्रीनिवासन स्वतंत्रता सेनानी थे। वे गांधीजी के करीबी रहे हैं । जिस साऊथ अफ्रिकन कोर्ट में श्रीनिवासन ट्रांसलेटर थे, उसी कोर्ट में गांधीजी एडव्होकेट के रूप में प्रेक्टिस करते थे।
आर श्रीनिवासन स्वतंत्रता सेनानी थे। वे गांधीजी के करीबी रहे हैं । जिस साऊथ अफ्रिकन कोर्ट में श्रीनिवासन ट्रांसलेटर थे, उसी कोर्ट में गांधीजी एडव्होकेट के रूप में प्रेक्टिस करते थे।
आपका जन्म सन 1960 में मद्रास प्रेसिडेंसी के एक परियार (Paraiyar)परिवार में हुआ था। आपने 'पारियां ' नामक मासिक तमिल पत्रिका सन 1893 में शुरू की थी।
सन 1891 में आर श्रीनिवासन ने 'पेरियार महाजन सभा' की स्थापना की थी जिसका बाद
में नाम 'आदि द्रविड़ महाजन सभा पड़ा ।
सन 1922 में श्रीनिवासन मद्रास लेजिस्लेटिव असेम्ब्ली के लिए चुने गए थे।
सनद रहे, लंदन गोलमेज सम्मेलन के प्रथम और दूसरे सत्र (1930-31) में आपने डॉ आंबेडकर के साथ शिरकत की थी। सन 1939 में डॉ आंबेडकर के सहयोग से आपने मद्रास प्रोविंस शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन की स्थापना की थी।
प्रतीत होता है , राव बहादुर श्रीनिवासन, डा अम्बेडकर के धर्मान्तरण आंदोलन के विरोधी थे( पृ 69 , धम्म चक्र के बाद के परिवर्तन )।
प्रतीत होता है , राव बहादुर श्रीनिवासन, डा अम्बेडकर के धर्मान्तरण आंदोलन के विरोधी थे( पृ 69 , धम्म चक्र के बाद के परिवर्तन )।
--------------------------------------------------------
He was brother-in-law of Iyothee Thass.
He was brother-in-law of Iyothee Thass.
No comments:
Post a Comment