Monday, July 15, 2019

दलितों की पीड़ा-2

दलितों की पीड़ा-2
'साहित्य समाज का दर्पण होता है' यह उक्ति, एक सवर्ण साहित्यकार की सवर्णों के लिए हो सकती है, भला इसमें अवर्ण क्यों अपना चेहरा देखते हैं ?
प्रेमचंद हो या हजारीप्रसाद द्विवेदी, काश ! ये साहित्यकार अपनी-अपनी जातियों के दड़बों से बाहर निकले होते ? चाहे 'ठाकुर का कुआ' हो या 'कबीर'; इन स्व-नाम धन्य साहित्यकारों ने वहीँ तक शूद्रों और दलितों के प्रति सहानुभूति दिखाई जहाँ तक उनके जातीय दर्प को खतरा न हो. जहाँ और जब उन्होंने खतरा देखा, अपने मान-सम्मान के लिए संघर्षरत दलित नायक/नायिका की बलि देने वे जरा भी नहीं हिचकें.

No comments:

Post a Comment