राज ठाकरे and कंपनी जो कुछ कर रही है, वह भारतीय राजनीती का एक ऐसा चेहरा है जिसका अनुमान शायद ही संविधान निर्माताओं को होगा। सवाल है, राज ठाकरे जैसे लोग ऐसी बाँटने की राजनीती क्यों करते हैं। क्या लोगों को जोड़ने की बातें उनको घर/परिवार और समाज से विरासत में नहीं मिलती ?
देखा jaye तो राज ठाकरे की गलती नहीं है। गलती उसके संस्कारों की है जो उसे विरासत में मिले है। बाल ठाकरे का पूरा जीवन उद्दंड राजनीती का रहा है और लोगों ने, राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने कारणों से उसका साथ दिया , बाला साहेब बढ़ते गए, बढ़ते गए और जब शरीर थकने लगा तो विरासत राजठाकरे के कन्धों पर आन पड़ी। अब इसमे गलती कहाँ है ? मगर, राजठाकरे जैसे लोगों को मालूम होना चाहिए की वक्त बदलता है और की वह, किसी की परवाह नहीं करता। चाहे बालठाकरे हो या उनका बाप कोई और।
जो लोग राष्ट्र और राष्ट्रीयता की बातें करते हैं, भारत माता का चित्र और फोटो लगा कर उसकी पूजा करते हैं या पूजा करने का नाटक करते हैं, उनका चेहरा ऐसा होगा, शायद ही sanvidhaan ड्राफ्टिंग कमेटी ने सोचा होगा।
देश की राजनितिक पार्टियों को अपना सोच रखने की स्वतंत्रता है। उस सोच पर कार्य करने की स्वतंत्रता है . मगर,यह स्वतंत्रता swachchhand नहीं है, मनमानी नहीं है। इसके लिए एक फ्रेमवर्क है। राजनितिक पार्टियों को उसी फ्रेमवर्क के तहत सोचना है, अपना अजेंडा बनाना हैं। यह राज ठाकरे एंड कंपनी को यह बात मालूम होना चाहिए। आप लोगों के दिलो-दिमाग पर छाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते।
कम-से कम अब लोगों को samajhna होगा। राज ठाकरे जैसे लोगों के विकृत चेहरों को ठीक करना होगा। बिहार ही क्यों, देश के तमाम लोगों को इस तरह की विकृत राजनीतिक का जवाब देना होगा.
Its really good that you have pointed out this fact what happened in Mumbai to RRB test graduates is really not a humanity and persons like this should be treated as harsh as possible but at the same time its we Indians who has to face all this... persons like Raj thakrey or like Mamta banarjee just for there own interest are taking benefits from us... lets face it hope someday will come and we Indians have a better life....
ReplyDeleteI m totally agreed with your statements. Activities done by Raj Thakre are not social activities which should be done by member of a political party. Instead these are totally gangsters and criminal’s activities. India is a democratic country. There is no discrimination on the basis of caste, creed and religion. But in my opinion Raj Thakre appears to be totally ignorant about our constitution and its contents. Whats the difference between activities done by criminals and raj thakre? I think None…. Its really good that some people like you are uncovering these face like raj thakre……
ReplyDelete