वाल्टेयर (1694-1778)
वाल्टेयर का जन्म फ़्रांस में हुआ था. उसने ईसाई धर्म के पादरियों के शासन के विरुध्द प्रखर संघर्ष किया.वाल्टेयर के इसी विरोध के चलते उन्हें फ़्रांस से देश निकला किया गया. वह जिनेवा के पास फ़र्नी में रहा.जीवन के अन्तिम दिनों में वह फ़्रांस लौटा.अन्याय और कट्टरपन के खिलाफ उसने नारा दिया-इन बदनाम चीजों को नष्ट कर डालो.
वाल्टेयर की मृत्यु के बाद फ़्रांस की राज्य-क्रांति आरम्भ हुई और 21 जन. 1793 को फ़्रांस के अन्तिम सम्राट लुइ 16 वे का सर उड़ा दिया गया. स्वत्रंता .समता और भाई-चारे के आधार पर प्रजातन्त्र की स्थापना हुई.
वाल्टेयर का जन्म फ़्रांस में हुआ था. उसने ईसाई धर्म के पादरियों के शासन के विरुध्द प्रखर संघर्ष किया.वाल्टेयर के इसी विरोध के चलते उन्हें फ़्रांस से देश निकला किया गया. वह जिनेवा के पास फ़र्नी में रहा.जीवन के अन्तिम दिनों में वह फ़्रांस लौटा.अन्याय और कट्टरपन के खिलाफ उसने नारा दिया-इन बदनाम चीजों को नष्ट कर डालो.
वाल्टेयर की मृत्यु के बाद फ़्रांस की राज्य-क्रांति आरम्भ हुई और 21 जन. 1793 को फ़्रांस के अन्तिम सम्राट लुइ 16 वे का सर उड़ा दिया गया. स्वत्रंता .समता और भाई-चारे के आधार पर प्रजातन्त्र की स्थापना हुई.
No comments:
Post a Comment