सत्ता हस्तांतरण के दौरान दलित जातियों की समस्याओं को डा. अम्बेडकर बड़ी सिद्दत के साथ उठा रहे थे। अंग्रेजों को कांग्रेस, दलितों के प्रश्न को अपना अंदरूनी मामला बता रही थी।
हिन्दू महा सभा के पूना अधिवेशन में पं.मदन मोहन मालवीय से डा. आम्बेडकर ने सवाल किया-
"जिन दलितों ने धर्मान्तरण कर लिया है, यदि वे वापिस आना चाहे तो आप उसे किस जाति या वर्ण में रखेंगे ?"
हिन्दू महा सभा के पूना अधिवेशन में पं.मदन मोहन मालवीय से डा. आम्बेडकर ने सवाल किया-
"जिन दलितों ने धर्मान्तरण कर लिया है, यदि वे वापिस आना चाहे तो आप उसे किस जाति या वर्ण में रखेंगे ?"
"जिस जाति से वे गए थे" - पं.मदन मोहन मालवीय ने जवाब दिया.
No comments:
Post a Comment