मम नाम अमतो.
मम पितुस्स नाम मंदरु उके.
मम मातुया नाम मेनावन्ति.
अहं भोपाल नगरे निवसामि.
मम पितुस्स नाम मंदरु उके.
मम मातुया नाम मेनावन्ति.
अहं भोपाल नगरे निवसामि.
रित्त ठानं पूरणीयं-
मम नाम -------------.
मम पितुस्स नाम ---------------.
मम मातुया नाम ----------------.
अहं ------------- नगरे निवसामि.
मम नाम -------------.
मम पितुस्स नाम ---------------.
मम मातुया नाम ----------------.
अहं ------------- नगरे निवसामि.
पाठक आवुस आर. पी. सिंग-
मम नाम -रवीन्द्र पाल सिंह।
मम पितुस्स नाम -स्मृतिसेस स्री पृथ्वी सिंह सागर।
मम मातुया नाम -स्मृतिसेस स्रीमति प्रेमवती।
अहं -हरिद्वार-नगरे/गामे निवसामि।
मम नाम -रवीन्द्र पाल सिंह।
मम पितुस्स नाम -स्मृतिसेस स्री पृथ्वी सिंह सागर।
मम मातुया नाम -स्मृतिसेस स्रीमति प्रेमवती।
अहं -हरिद्वार-नगरे/गामे निवसामि।
सही उत्तर
रवीन्द्रपाल सिंह मम नाम।
पृथ्वीसिंह सागर मम पितुस्स नाम।
प्रेमवती मम मातुया नाम।
अहं हरिद्वार नगरे निवसामि।
टिप 1. पालि में नाम 'सिद्धत्थो,गोतमो, विवेको, जयो, यसो और महिलाओं के नाम विशाखा, यसोधरा, गोतमी, मल्लिका जैसे होते हैं. उदाहरण के लिए अगर मुझे अपना पूरा नाम बतलाना है तो मैं 'अहं अमतो' अथवा 'मम नाम अमतो' न कह कर 'अमृतलाल उके मम नाम' कहूँगा. परिचय के समय पिताजी जीवित है या नहीं, बताना आवश्यक नहीं है. अगर बतलाना आवश्यक हो तो 'स्मृतिशेष' के स्थान पर 'परिनिब्बुत' शब्द लिखें. दूसरे, 'श्रीमान/श्रीमान' पालि संस्कृति के शब्द नहीं है. बौद्ध संस्कृति में इसके लिए 'आवुस'/'उपासक' अथवा 'आवुसा'/'उपासिका' पालि शब्द आते हैं
मम नाम अमतो/विशाखा ।
मम पितुस्स नाम मंदरु उके।
मम मातुया नाम मेनावन्ति।
अहं भोपाल नगरे निवसामि।
प्रश्न-
1. अपने से छोटों से-
त्वं नाम किं?
त्वं पितुस्स नाम किं?
त्वं मातुया नाम किं?
त्वं कुत्थ वससि ?
2. सम अथवा बड़ों से-
भवन्तस्स नाम किं ?
भवन्तस्स पितुस्स नाम किं ?
भवन्तस्स मातुया नाम किं?
भवं कुत्थ वसति ?
3. महिलाओं से-
भोतिया नाम किं?
भोतिया पितुस्स नाम किं?
भोतिया मातुया नाम किं?
भोति कुत्थ वसति?
--------------------------
त्वं- तुम्हारा। भवन्तस्स- महोदय का। भोतिया- महोदया का।
टिप- पालि में नाम 'सिद्धत्थो,गोतमो, विवेको, जयो, यसो और महिलाओं के नाम विशाखा, यसोधरा, गोतमी, मल्लिका जैसे होते हैं. उदाहरण के लिए अगर मुझे अपना पूरा नाम बतलाना है तो मैं 'अहं अमतो' अथवा 'मम नाम अमतो' न कह कर 'अमृतलाल उके मम नाम' कहूँगा. परिचय के समय पिताजी जीवित है या नहीं, बताना आवश्यक नहीं है. अगर बतलाना आवश्यक हो तो 'स्मृतिशेष' के स्थान पर 'परिनिब्बुत' शब्द लिखें. दूसरे, 'श्रीमान/श्रीमान' पालि संस्कृति के शब्द नहीं है. बौद्ध संस्कृति में इसके लिए 'आवुस'/'उपासक' अथवा 'आवुसा'/'उपासिका' पालि शब्द आते हैं
रवीन्द्रपाल सिंह मम नाम।
पृथ्वीसिंह सागर मम पितुस्स नाम।
प्रेमवती मम मातुया नाम।
अहं हरिद्वार नगरे निवसामि।
टिप 1. पालि में नाम 'सिद्धत्थो,गोतमो, विवेको, जयो, यसो और महिलाओं के नाम विशाखा, यसोधरा, गोतमी, मल्लिका जैसे होते हैं. उदाहरण के लिए अगर मुझे अपना पूरा नाम बतलाना है तो मैं 'अहं अमतो' अथवा 'मम नाम अमतो' न कह कर 'अमृतलाल उके मम नाम' कहूँगा. परिचय के समय पिताजी जीवित है या नहीं, बताना आवश्यक नहीं है. अगर बतलाना आवश्यक हो तो 'स्मृतिशेष' के स्थान पर 'परिनिब्बुत' शब्द लिखें. दूसरे, 'श्रीमान/श्रीमान' पालि संस्कृति के शब्द नहीं है. बौद्ध संस्कृति में इसके लिए 'आवुस'/'उपासक' अथवा 'आवुसा'/'उपासिका' पालि शब्द आते हैं
मम नाम अमतो/विशाखा ।
मम पितुस्स नाम मंदरु उके।
मम मातुया नाम मेनावन्ति।
अहं भोपाल नगरे निवसामि।
प्रश्न-
1. अपने से छोटों से-
त्वं नाम किं?
त्वं पितुस्स नाम किं?
त्वं मातुया नाम किं?
त्वं कुत्थ वससि ?
2. सम अथवा बड़ों से-
भवन्तस्स नाम किं ?
भवन्तस्स पितुस्स नाम किं ?
भवन्तस्स मातुया नाम किं?
भवं कुत्थ वसति ?
3. महिलाओं से-
भोतिया नाम किं?
भोतिया पितुस्स नाम किं?
भोतिया मातुया नाम किं?
भोति कुत्थ वसति?
--------------------------
त्वं- तुम्हारा। भवन्तस्स- महोदय का। भोतिया- महोदया का।
टिप- पालि में नाम 'सिद्धत्थो,गोतमो, विवेको, जयो, यसो और महिलाओं के नाम विशाखा, यसोधरा, गोतमी, मल्लिका जैसे होते हैं. उदाहरण के लिए अगर मुझे अपना पूरा नाम बतलाना है तो मैं 'अहं अमतो' अथवा 'मम नाम अमतो' न कह कर 'अमृतलाल उके मम नाम' कहूँगा. परिचय के समय पिताजी जीवित है या नहीं, बताना आवश्यक नहीं है. अगर बतलाना आवश्यक हो तो 'स्मृतिशेष' के स्थान पर 'परिनिब्बुत' शब्द लिखें. दूसरे, 'श्रीमान/श्रीमान' पालि संस्कृति के शब्द नहीं है. बौद्ध संस्कृति में इसके लिए 'आवुस'/'उपासक' अथवा 'आवुसा'/'उपासिका' पालि शब्द आते हैं
No comments:
Post a Comment