मुम्बई-हावड़ा रेल अथवा बस मार्ग से अगर आप जा रहे हैं तो रायपुर-राजनांदगांव के करीब आपको दूर से ही ऊंची पहाड़ी पर भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा के दर्शन हो सकते हैं, बशर्त आप चाहें। बस, समझिए, यही धम्मनगरी डोंगरगढ़ है।
भारत के बौद्ध तीर्थ-स्थलों में डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी बुद्धविहार का अपना स्थान है। यह पहाड़ी पर करीब 300 मी. की ऊँचाई पर स्थित है।
यहां पहुंचने के लिए डोंगरगढ़ रेल्वे-स्टेशन अथवा बस-स्टेण्ड से आटो-रिक्सा लेकर पर्यटक सीधे आ सकते हैं।
डोंगरगढ़, छत्तिसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 100 की. मी. दूरी पर मुम्बई-हावड़ा रेल मार्ग में स्थित है।
पहाड़ी पर चढ़ने लिए निर्मित घुमावदार चौड़ी-चौड़ी 225 सिढ़ियां जंगली-पेड़ और चट्टानों से पर्यटकों को रूबरूं कराती हुई स्फूर्ति प्रदान करती है। आप 300 मी. दूरी कैसे फलांग लेते हैं, पता ही नहीं लगता।
No comments:
Post a Comment