Tuesday, June 25, 2019

गुंगें-बहरों से अपील

अपील
हम 'बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इण्डिया' के सारे संगठनों और धम्म निमित्त अन्यय नामों से कार्यरत तमाम प्रादेशिक, राष्ट्रीय संथाओं से अनुरोध करते हैं कि वे भारत में सभी बुद्धिस्टों की आचार संहिता में यह अधिनियमित करें कि 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चें(लड़की हो यह लडका) किसी बौद्ध भिक्खु के सानिध्य में 3 महीने का अनिवार्यत: सामणेर प्रशिक्षण प्राप्त करें. यह 3 महीने का समय 15-15 दिनों की समयावधि में निर्धारित 6 से 18 वर्ष आयु के मध्य स्कूल- की छुट्टियों में माता-पिता की सुविधानुसार कभी-भी हो सकता है. यह धम्म कार्य, जहाँ एक ओर बच्चों में धम्म के प्रति रूचि जाग्रत करेगा वहीँ सामाजिक एकता को एक नयी ऊंचाई प्रदान करेगा.

No comments:

Post a Comment