घरेलु कलह
उ प्र के चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी को सपा के वोट ट्रांसफर नहीं हुए, यह विश्लेषण बूथ लेवल पर उभर कर आया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तमाम सदाशयता के बावजूद ऐसा हुआ है. यह परिलक्षित भी होता है. बसपा सुप्रीमो मायावती के अनुसार इस तरह का अन-अपेक्षित परिणाम यादव परिवार के आपसी घरेलु कलह के कारण हुआ है.
सारा देश इस का साक्षी हैं कि न केवल उ. प्र., बल्कि बिहार में भी यह हुआ है ? वाजिब सवाल है कि इसका खामियाजा गठबंधन के साथी क्यों भुगते ? और फिर, निकट भविष्य में यह कलह ख़त्म होगा, फिलहाल ऐसा तो नहीं दिख रहा है ! जाहिर है, बीजेपी इसे हवा देते रहेगी.
इस एपिसोड से यह तो तय है कि विपक्षी पार्टियों को मोदीजी के शब्दों में, न तो गठबंधन करते आया है और न ही निभाते ?
उ प्र के चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी को सपा के वोट ट्रांसफर नहीं हुए, यह विश्लेषण बूथ लेवल पर उभर कर आया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तमाम सदाशयता के बावजूद ऐसा हुआ है. यह परिलक्षित भी होता है. बसपा सुप्रीमो मायावती के अनुसार इस तरह का अन-अपेक्षित परिणाम यादव परिवार के आपसी घरेलु कलह के कारण हुआ है.
सारा देश इस का साक्षी हैं कि न केवल उ. प्र., बल्कि बिहार में भी यह हुआ है ? वाजिब सवाल है कि इसका खामियाजा गठबंधन के साथी क्यों भुगते ? और फिर, निकट भविष्य में यह कलह ख़त्म होगा, फिलहाल ऐसा तो नहीं दिख रहा है ! जाहिर है, बीजेपी इसे हवा देते रहेगी.
इस एपिसोड से यह तो तय है कि विपक्षी पार्टियों को मोदीजी के शब्दों में, न तो गठबंधन करते आया है और न ही निभाते ?
No comments:
Post a Comment