Thursday, August 29, 2013

रूपये की गिरावट के लिए मिडिया और विपक्ष का 'हल्ला बोल' एजेंडा जिम्मेदार

वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के अनुसार रूपये के गिरावट के घरेलु कारण अधिक हैं . जिनमें  लोह अयस्क, कोयला, पर्यावरण और भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित गतिरोध प्रमुख है . लोह अयस्क के खनन पर रोक लगाने के न्यायिक फैसलों से हालत और ज्यादा पेचीदा हो गई है . वित्त मंत्री के अनुसार, यदि कुछ खनन खण्डों में गड़बड़ी है तो भविष्य में नए खण्डों की नीलामी पर रोक क्यों लगनी चाहिए ?
निश्चित रूप से, मिडिया और विपक्ष का 'हल्ला बोल' माहौल भी रुपये की गिरावट के लिए कम जिम्मेदार नहीं है ?  विपक्ष लगातार संसद ठप्प करते रहा है . अगर विपक्ष का मकसद ही संसद नहीं चलने देना है तो फिर बिल कैसे पास हो सकते हैं ? अगर कोई बिल ही पास नहीं होगा तो बाजार में अस्थिरता का माहौल बना रहेगा . देश में पिछले कई महीनों से यही हो रहा है !  सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों ने भी आग में घी डालने का काम किया है . मजबूरन सरकार को और विवादों से बचने के लिए रक्षात्मक रुख अख्तियार करना पड़ा .

No comments:

Post a Comment