Thursday, May 23, 2019

दलित एकता :पञ्च विकार

दलित एकता : पञ्च विकार
1.   48.5 % ओबीसी बीजेपी को अपनी पार्टी मानता है। यादव हो या कुर्मी, काछी; तत्कालिक राजनैतिक जो प्रतिबद्धता हो, दलित जातियों से जन्मजात घृणा करते हैं।
2.   3.5% उच्च जातीय हिन्दू , राजनैतिक रूप से चाहे जिस पार्टी में हो, आम तौर पर बीजेपी को उनके वर्गीय/जातीय हितों का स्वाभाविक संरक्षक मानते हैं।
3-   o.3% जैन और 1.7% सिक्ख खुद को हिन्दू समझते हैं. चूँकि ये धार्मिक अल्पसंख्यक हैं, अत: ये सतत अपने को हिन्दू साबित करते रहते हैं. 
4.   2.5% क्रश्चियन, 14.5% मुस्लिम बीजेपी से असुरक्षित महसूस करते हैं. 
5.   सबसे ख़राब हालत 28% दलित-आदिवासियों(20+8) की हैं. राजनैतिक होड़ में वे आपस में ही बुरी तरह बंटे हैं. इनके वोट बंटने का सीधा लाभ बीजेपी को मिलता है।

No comments:

Post a Comment