Wednesday, May 22, 2019

सवाल लाख टके का

सवाल लाख टके का
भीम स्तुति के 'दिव्य प्रभू रत्न तू, साधु वरदान तू' पर रोष प्रगट करने वाले मृत्यु, विवाह आदि अवसरों पर कराये जा रहे 'परित्राण-पाठ' पर मौन साध लेते हैं, जिसमें इंद्र, ब्रह्मा आदि देवताओं की स्तुति है ? सनद रहे, 'परित्राण-पाठ' में 'आव्हान सुत्त', 'रतन सुत्त' आदि कई संगत-असंगत सुत्तों का पाठ होता है जबकि, 22 प्रतिज्ञा, जिसे बाबासाहब डॉ अम्बेडकर ने 'धम्म की आधारशिला' कहा है, को 'अछूत' बना दिया गया है ?

No comments:

Post a Comment