अंधड़ में टिके रहना
बहन मायावती और अखिलेश ने जो किया, ऐतिहासिक और अभिनंदनीय है. नकली 'राष्ट्रीयता' के अंधड़ में इतनी सीटें लाकर उ प्र. के इन दोनों सामाजिक ध्रुवीय शक्तियों ने अपने तईंं सार्थक प्रयास और नेकनीयत का सबूत दिया है. जो लोग बहन मायावती की बुराई करते हैं, उन्हें अपने अन्दर झांकना चाहिए कि वे अगर ऐसा नहीं करते, तो निस्संदेह इस महा गठबंधन की कुछ सीटें और बढ़ जाती.
बहन मायावती और अखिलेश ने जो किया, ऐतिहासिक और अभिनंदनीय है. नकली 'राष्ट्रीयता' के अंधड़ में इतनी सीटें लाकर उ प्र. के इन दोनों सामाजिक ध्रुवीय शक्तियों ने अपने तईंं सार्थक प्रयास और नेकनीयत का सबूत दिया है. जो लोग बहन मायावती की बुराई करते हैं, उन्हें अपने अन्दर झांकना चाहिए कि वे अगर ऐसा नहीं करते, तो निस्संदेह इस महा गठबंधन की कुछ सीटें और बढ़ जाती.
चाहे हिन्दू महासभा के तोगड़िया; जैसे तीसमार खां हो या शिवसेना के राज ठाकरे, पूरे समय मोदीजी को कोसते रहें किन्तु जनता से वोट मांगते समय सब मोदीजी के साथ मजबूती से खड़े हो गए. क्या बहन मायावती को कोसने वाले इनसे कुछ सबक लेने तैयार हैं
No comments:
Post a Comment