अधिष्ठान
अधिष्ठान का अर्थ है, उपोसथ के साथ संकल्प.
आने वाले 14 अक्टू. (धम्म चक्क पवत्तन) के दिन आप में से प्रत्येक को यह संकल्प लेना है कि आप, कम-से कम पांच नई महिलाओं को पालि पढ़ाएंगे.
कार्य-योजना-
1. यह धम्म-कार्य अलग-अलग वाट्स-एप ग्रुप के माध्यम से भोपाल, इंदौर और दल्ली-राजहरा झोन-स्तर पर प्रारंभ होंगे.
2. भोपाल वाट्स ग्रुप के पालि आचार्य आवुसा श्रुतिभा पाटिल, इंदौर ग्रुप के आवुस के. डी. डोंगरे और दल्ली-राजहरा ग्रुप के आवुसा विनीता रंगारी होंगी.
३. उक्त पालि अभ्यर्थियों ने जितना अब तक पालि सीखा है, वे उसका 'धम्म-दान' करेगी.
4. प्रत्येक वाट्स-एप ग्रुप में
4. आवुसा जोति धराड़े कार्य-योजना के को-आरडीनेटर होंगी.
No comments:
Post a Comment