आचरेसु पालि(1)
किसी भी भाषा को सीखने का तरीका है, व्यवहार में लाना. निम्न कुछ वाक्यों को फेसबुक/ वाट्सएप में कमेन्ट करते समय प्रयोग करे.
भंडागारे नियुत्तो- स्टोर्स में नियुक्त
बाहासु गहेत्वा- बांहों में लेकर.
कदलिसु गजे रक्खन्ति- केले के पेड़ों से हाथियों की रक्षा(व्यंग)
मुसली दण्डेहि न भायति- मुसल को डंडे से कैसा डर ?
पुनं मिलाम- पुन: मिलते हैं.
बालो मिच्छा मञ्ञति- मुर्ख मिथ्या ही सोचता है.
सीलं रक्खेय्य- शील की रक्षा करें.
सप्पुरिसो यं यं देसं गच्छति, तहं- तंह पूजितो होति.
No comments:
Post a Comment