Sunday, April 11, 2021

महाप्रजापति गोतमी

पूर्वज

4. शुद्धोदन का विवाह महामाया से हुआ था. उसके पिता का नाम अंजन था और माँ का सुलक्षण. अंजन कोलिय था और देवदह नाम की बस्ती में रहता था.

5. शुद्धोदन एक बड़ा योद्धा था. जब शुद्धोदन ने अपनी वीरता का परिचय दिया तो उसे एक और विवाह करने की अनुमति मिल गई. उसने महा प्रजापति गोतमी को चुना, महाप्रजा पति गोतमी महामाया की बड़ी बहन थी(डॉ अम्बेडकर : बुद्धा एंड हिज धम्मा. पूर्वज: खंड 1, भाग 1).


महामाया की मृत्यु 

2. महामाया अचानक बीमार पड़ी.  6-7. जब उसने अंतिम सांस ली, तब सिद्धार्थ मात्र 7 दिन का था.

8. सिद्धार्थ का एक छोटा भाई भी था. उसका नाम नन्द था. वह शुद्धोदन का महाप्रजापति से उत्पन्न हुआ था.


No comments:

Post a Comment