ति-पिटक में शाक्यॉ को अक्षम और नीचा दिखाया गया(3)-
एक बार बुद्ध, कोसल देश की यात्रा करते हुए कपिलवत्थु पहुंचे. उनके आगमन की खबर सुनकर उनके चचेरे भाई महानाम उनसे मिलने पंहुचे. मेल-मुलाकात के बाद बुद्ध ने उनसे एक रात रुकने की व्यवस्था करने को कहा. किन्तु महानाम ने ऐसा न कर सुझाव दिया कि वे अपने पुराने परिचित भरंडु कालाम के यहाँ रात बिताये(अंगुत्तर निकाय; तिकनिपात: भरंडु कालाम सुत्त).
No comments:
Post a Comment