Sunday, July 19, 2020

हमारा दुश्मन कौन ?

1- जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे। तो उस समय मोहम्मद अली जिन्ना और सर आगार खां नाम के दो मुसलमान भाइयों ने बाबासाहेब का साथ दिया था।
2- जब ज्योतिबा फुले हमारे लिए पहली बार स्कूल खोल रहे थे तब उस समय उस्मान शेख नाम के मुसलमान भाई ने ही ज्योति राव फुले को जमीन दी थी।
3- माता सावित्री बाई फुले—उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फुले का साथ दिया और पहली शिक्षिका भी हुई।
4- जब बाबासाहेब हमें पानी दिलाने के लिए सत्यग्रह कर रहे थे तो उस सत्यग्रह को करने के लिए जमीन मुसलमान भाइयों ने दिया था।
5- बाबासाहेब को संविधान लिखने के लिए संविधान सभा में नहीं जाने दिया जा रहा था, तब बंगाल के 48% मुसलमान भाइयों ने ही बाबा साहब को चुनकर संविधान में भेजा था। खुद हमारे अपने कुछ लोगो ने वोट नहीं देकर गद्दारी की था बाबासाहेब से।
6) मुसलमान टीपू सुल्तान ने हमारी बहन बेटी को तन ढकने का अधिकार दिया था अन्यथा हिन्दू ब्राह्मण के कारण हमारी बहन बेटी को स्तन खुलें रखने के लिए मजबूर किया गया था। 
हमारा दुश्मन कौन  ? 

No comments:

Post a Comment