बीजेपी विरोधी बंटते वोट
हमारे लोग बीजेपी को हराने लम्बी-लम्बी बातें करते हैं किन्तु बीजेपी विरोधी वोटों को बांटने के भी अधिकाधिक प्रयास करते हैं ? कुछ लोग तो भले ही उन्हें अपने परिवार और मोहल्ले के वोटों से संतोष करना पड़े, चुनाव में खड़े होते हैं. मकसद प्रचार और खुद को राजनीति में उतारने का हो सकता है. किन्तु, इन तमाम प्रयासों से बीजेपी विरोधी वोट तो बंटते ही हैं ?
हमारे लोग बीजेपी को हराने लम्बी-लम्बी बातें करते हैं किन्तु बीजेपी विरोधी वोटों को बांटने के भी अधिकाधिक प्रयास करते हैं ? कुछ लोग तो भले ही उन्हें अपने परिवार और मोहल्ले के वोटों से संतोष करना पड़े, चुनाव में खड़े होते हैं. मकसद प्रचार और खुद को राजनीति में उतारने का हो सकता है. किन्तु, इन तमाम प्रयासों से बीजेपी विरोधी वोट तो बंटते ही हैं ?
दरअसल, आजकल जीत के लिए चुनाव-मेनेजमेंट अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो चला है. फसल, बोने से कहीं अधिक उसे घर में लाना महत्वपूर्ण है. बूथ मेनेजमेंट जितना प्रभावकारी होगा, जीत की सुनिश्चिन्तता उतनी ही अधिक होगी.
No comments:
Post a Comment