Sunday, March 3, 2019

कार्ला की गुफाएँ; पंजाबराव मेश्राम

पुणे के पास कार्ला में अजंता की तरह पत्थर को काटकर बनायी गयीं दो हजार साल पुरानी बुद्धिस्ट गुफाएं हैं। विशाल व भव्य मुख्य चैत्य के सामने ही व्यवधान पैदा करता हुआ सीमेंट का बना पचासक साल पुराना एकवीरा देवी का मंदिर भी है। यह गोरखधंधा आर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के ब्राह्मणों की जानकारी में चल रहा है जबकि सौ मीटर की दूरी तक कोई भी निर्माण कार्य गैर-कानूनी है। 

No comments:

Post a Comment