घटना मनुस्मृति दहन की है।
बाबासाहब डॉ अम्बेडकर द्वारा मनुस्मृति दहन की खबर सारे देश में जंगल की आग की तरह फैली। कई नामी नेता और वकील दौड़े-दौड़े गांधीजी के पास गए और उनसे डॉ अम्बेडकर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखने की मांग करने लगे । उस समय गांधीजी के पास सरदार पटेल बैठे थे, उत्तेजित लोगों को वे डपटते बोले-
"कुछ करने के पहले यह अच्छी तरह सोच लेना कि अम्बेडकर एक जाने-माने वकील भी है। अगर मुकदमा हार गए तो दूसरे दिन वे रामायण, महाभारत आदि तुम्हारे दूसरे ग्रन्थ भी जला देंगे जिन में उनके विरुद्ध कई अपमान-जनक बातें हैं ?
बाबासाहब डॉ अम्बेडकर द्वारा मनुस्मृति दहन की खबर सारे देश में जंगल की आग की तरह फैली। कई नामी नेता और वकील दौड़े-दौड़े गांधीजी के पास गए और उनसे डॉ अम्बेडकर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखने की मांग करने लगे । उस समय गांधीजी के पास सरदार पटेल बैठे थे, उत्तेजित लोगों को वे डपटते बोले-
"कुछ करने के पहले यह अच्छी तरह सोच लेना कि अम्बेडकर एक जाने-माने वकील भी है। अगर मुकदमा हार गए तो दूसरे दिन वे रामायण, महाभारत आदि तुम्हारे दूसरे ग्रन्थ भी जला देंगे जिन में उनके विरुद्ध कई अपमान-जनक बातें हैं ?
No comments:
Post a Comment