आर. आर. पाटिल
बाबा साहब अम्बेडकर को, उनके मूव्हमेंट को जानना अच्छा लगता है और उन लोगों के बारे में भी जानना अच्छा लगता है जो बाबासाहब के साथ थे, उनके कन्धों से कन्धा मिला कर काम करते थे। इसी तरह की एक शख्सियत थे- आर. आर. पाटिल
प. पू. डॉ बाबासाहब अम्बेडकर स्मारक समिति में सक्रीय सदस्य के रूप में पाटिल का योगदान हमेशा लोगों को याद रहेगा । पाटिल, प्रारम्भ से ही एड. सखाराम मेश्राम, पं. रेवारामजी कवाड़े, डॉ, स. वि. रामटेके आदि के साथ समाज को अपनी अमूल्य सेवा देते रहे। आर आर पाटिल समता सैनिक दल के महासचिव भी रहे।
नागपुर की एक्सप्रेस मिल में हेड क्लर्क के पद पर कार्य उनकी आजीविका का साधन था। उनकी पत्नी इंदिरा बाई भी दलित महिला विंग की सक्रीय कार्य-कर्ता थी। पाटिल साहब का निवास अम्बेडकर मुव्हमेंट के कार्य-कर्ताओं के लिए विश्राम स्थल जैसे था। इंदिरा बाई कार्य-कर्ताओं की पूरी वात्सल्य के साथ खूब सेवा करती थी।
वा का गाणार (वासुदेवराव गाणार )
बाबा साहब अम्बेडकर को, उनके मूव्हमेंट को जानना अच्छा लगता है और उन लोगों के बारे में भी जानना अच्छा लगता है जो बाबासाहब के साथ थे, उनके कन्धों से कन्धा मिला कर काम करते थे। इसी तरह की एक शख्सियत थे- आर. आर. पाटिल
प. पू. डॉ बाबासाहब अम्बेडकर स्मारक समिति में सक्रीय सदस्य के रूप में पाटिल का योगदान हमेशा लोगों को याद रहेगा । पाटिल, प्रारम्भ से ही एड. सखाराम मेश्राम, पं. रेवारामजी कवाड़े, डॉ, स. वि. रामटेके आदि के साथ समाज को अपनी अमूल्य सेवा देते रहे। आर आर पाटिल समता सैनिक दल के महासचिव भी रहे।
नागपुर की एक्सप्रेस मिल में हेड क्लर्क के पद पर कार्य उनकी आजीविका का साधन था। उनकी पत्नी इंदिरा बाई भी दलित महिला विंग की सक्रीय कार्य-कर्ता थी। पाटिल साहब का निवास अम्बेडकर मुव्हमेंट के कार्य-कर्ताओं के लिए विश्राम स्थल जैसे था। इंदिरा बाई कार्य-कर्ताओं की पूरी वात्सल्य के साथ खूब सेवा करती थी।
वा का गाणार (वासुदेवराव गाणार )
बौद्ध प्रिय आंबेडकरी चळवळीतील ज्येष्ठ नेते व रिपब्लिकन पक्षाचे नेते ,ॾॉ.बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समितीचे संस्थापक मा.वासुदेवजी गाणार
No comments:
Post a Comment