Monday, March 25, 2019

शहीद भगत सिंह बनाम शहीद ऊधम सिंह


शहीद भगत सिंह वेर्सुस/बनाम शहीद ऊधम सिंह >
 शहीदी का पैमाना >>भेदभावी अफ़साना !!!!!!
शहीद भगत सिंह जन्म 1907 , बंगा , पंजाब भारत ?
शहीद ऊधम सिंह जन्म 1899 , सुनाम , पंजाब भारत ??
शहीद भगत सिंह ने 'पुलिस ऑफिसर 'सौंडर्स' को मारा ?
शहीद ऊधम सिंह "लेफ्टिनेंट गवर्नर "माइकल ओ डायर" को मारा ??
शहीद भगत सिंह ने साथी की सहायता से मारा ?
शहीद ऊधम सिंह ने अकेले मारा ??
शहीद भगत सिंह ने सौंडर्स को लाहौर, भारत में मारा ?
शहीद ऊधम सिंह ने माइकल ओ डायर को लंदन, इंग्लैंड में मारा ??
शहीद भगत सिंह ने जेम्स स्कॉट के भुलावे में 'सौंडर्स' को मारा ?
शहीद ऊधम सिंह ने बिना किसी भुलावे के "माइकल ओ डायर" को मारा ??
शहीद भगत सिंह ने एक व्यक्ति लाला लाजपत राय पर लाठीचार्ज का बदला लिया, जो साइमन कमीशन का विरोध कर रहे थे ?
शहीद ऊधम सिंह ने हज़ारो व्यक्तियों, महिलाओ, बच्चे , बूढ़े पर गोलीचार्ज का बदला लिया, जो सभी एक सभा के लिए एकत्रित हुए थे ??
शहीद भगत सिंह जेम्स स्कॉट और सौंडर्स को सिख जथेदारो ने कोई इनाम नहीं दिया ?
शहीद ऊधम सिंह जलिआंवाला बाग़ हत्याकाण्ड के बाद माइकल ओ डायर को सिख जथेदारो ने सरोपा भेंट किया ??
शहीद भगत सिंह का आदर्श लाजपत राय एक राजनैतिक दल (कांग्रेस) सदस्य था ?
शहीद ऊधम सिंह का आदर्श हज़ारो भारतीय, महिलाओ, बच्चे , बूढ़े किसी राजनैतिक दल के सदस्य नहीं थे ??
शहीद भगत सिंह का आदर्श लाजपत राय लाठीचार्ज के लगभग 19 दिन बाद ह्रदय गति रुकने से मरा ?
शहीद ऊधम सिंह के आदर्श हज़ारो भारतीय, महिलाओ, बच्चे , बूढ़े ऑन द स्पॉट/तुरन्त गोलीकांड में मरे ??
शहीद भगत सिंह ने 1928 में सौंडर्स को आखिरी सात गोली मरी, जबकि पहली गोली राजगुरु ने मारी ?
शहीद ऊधम सिंह ने 1940 में माइकल ओ डायर को दो गोली दिल और फेफड़े पर मारी ,जो तुरंत मर गया ??
शहीद भगत सिंह गोली मार कर गिरफ़्तारी से बच कर भाग गया ?
शहीद ऊधम सिंह ने हंस कर गिरफ़्तारी दी ??
शहीद भगत सिंह ने 1929 में एक साथी के साथ संसद में तात्कालिक बम/इम्प्रोवाइज्ड बॉम्ब फेंका, जिस में कई भारतीय भी बैठे थे ?
शहीद ऊधम सिंह ने 1940 में केवल माइकल ओ डायर (जलिआंवाला अभियुक्त) को गोली मारी, अन्य किसी को ठेस नहीं पहुंचाई ??
शहीद भगत सिंह के माँ-पिता-अभिभावक जीवित थे ?
शहीद ऊधम सिंह के माँ-पिता-अभिभावक जीवित नहीं थे, अनाथ था ??
शहीद भगत सिंह ने गिरफ़्तारी से भाग कर लाजपत राय लाठीचार्ज के बदले के पोस्टर लगाए/पब्लिसिटी करि ?
शहीद ऊधम सिंह ने जलिआंवाला बाग गोलीकांड के बदले में कोई पोस्टर नहीं लगाया/ कोई पब्लिसिटी नहीं करि ??
शहीद भगत सिंह की पब्लिसिटी आज भी भारत सरकार और अन्य संगठन कर रहे हैं, सरकार अभिभावक हैं ?
शहीद ऊधम सिंह की पब्लिसिटी न ही भारत सरकार और न ही अन्य संगठन कर रहे हैं, सरकार ने भी अनाथ बना/मान लिया ??
शहीद भगत सिंह, आज पंजाब में शहीद भगत सिंह नगर हैं ?
शहीद ऊधम सिंह, आज पंजाब में शहीद ऊधम सिंह नगर नहीं हैं ??
शहीद भगत सिंह के शब्द My life has been dedicated to the noblest cause, that of the freedom of the country. Therefore, there is no rest or worldly desire that can lure me now ?.
शहीद ऊधम सिंह के शब्द I did it because I had a grudge against him. He deserved it. I don't belong to society or anything else. I don't care. I don't mind dying. What is the use of waiting until you get old ??
शहीद भगत सिंह ने अपने नाम में कोई फेरबदल नहीं किया, बल्कि हुलिया में फेरबदल किया बाल कटवाए, हैट लगाया ?
शहीद ऊधम सिंह गिरफ़्तारी पर अपना नाम राम मोहमद सिंह आज़ाद बताया (धर्म निरपेक्षता को लंदन में बताया ) ??
शहीद भगत सिंह ने जेल में हंगर स्ट्राइक करि ?
शहीद ऊधम सिंह ने जेल में हंगर स्ट्राइक नहीं करि ??
शहीद भगत सिंह को जेल में मिलने, नेहरू और कई नेता गए ?
शहीद ऊधम सिंह ने जेल में मिलने, कोई भारतीय नेता नहीं गए ??
शहीद भगत सिंह के लिए मोहन दस करमचंद गाँधी In his notes dated 19 March 1931, the Viceroy recorded:
While returning Gandhiji asked me if he could talk about the case of Bhagat Singh because newspapers had come out with the news of his slated hanging on March 24th. It would be a very unfortunate day because on that day the new president of the Congress had to reach Karachi and there would be a lot of hot discussion. I explained to him that I had given a very careful thought to it but I did not find any basis to convince myself to commute the sentence. It appeared he found my reasoning weighty] ?
शहीद ऊधम सिंह के लिए मोहन दस करमचंद गाँधी Although many Indians regarded Singh's actions as a response to some brutal aspects of British colonial rule, officially, his actions were deplored and condemned in India, with Mahatma Gandhi referring to Singh's actions as "an act of insanity"] stating: "The outrage has caused me deep pain. I regard it as an act of insanity ... I hope this will not be allowed to affect political judgement.??
 The Punjab unit/section of Congress in the Punjab Assembly led by Dewan Chaman Lal refused to vote for the Premier's motion to condemn the assassination. In April 1940, at the Annual Session of the All India Congress Committee held in commemoration of 21st anniversary of the Jallianwala Bagh Massacre, However the youth wing of the Indian National Congress Party displayed revolutionary slogans in support of Udham Singh

In March 1940, Indian National Congress leader Jawahar Lal Nehru, condemned the action of Singh as senseless,

 कांग्रेस 15 अगस्त 1947 से शहीद भगत सिंह के गीत गाने लगी थी ? कांग्रेस ने 1974 तक भारतीयों से शहीद ऊधम सिंह को और उनके योगदान को छिपाए रखा, कभी रेडियो, टीवी अखबारों में नहीं बताया ?? 1974 में शहीद ऊधम सिंह की अस्थिया ब्रिटिश सरकार ने भारत को सौंपी तो लोगो को पता चला ???

No comments:

Post a Comment