Sunday, August 16, 2020

सीसबाधा।

सीसबाधा

आनन्दो- मित्तंं ! कुसलो अत्थि ?
मित्र! कुशल  है?
राहुलो- न, मम मत्थके पीडा अत्थि।
नहीं, मेरे मस्तक में दर्द है।

आनन्दो- ओसधि सिकरोतु वा?
औसधि लिया क्या?
राहुलो- आम, ओसधि सेवनेन लाभो अत्थि।
हाॅं, ओसधि लेने से लाभ है।

मत्थके पीडाय अञ्ञं नाम सीसबाधा।
मस्तक की पीड़ा का अन्य नाम सिरदर्द है। 
सीसबाधा नाना पकारा होन्ति।
सिरदर्द कई प्रकार के होते हैं। 
सीसबाधाय जना  'हेडेक' नामेन अपि जानाति।
सिरदर्द को लीग 'हेडेक' के नाम से भी जानते हैं। 
मोदी जनानं 'हेडेक' अत्थि। 
मोदी लोगों के लिए 'हेडेक' है।   

आनन्दो- इमस्स ओसधस्स नामं किं?
इस ओसधि का क्या नाम है?
राहुलो- इमस्स ओसधि नामं 'मत्थके अद्दकं लेपनं'।
यह औसधि का नाम 'मस्तक पर अद्रक का लेप'  है।

आनन्दो- अयं  ओसधि खादनीयं वा लेपनीयं?
यह औसधि खाने के लिए है अथवा लेप करने ? 
राहुलो- मित्तं ! अयं ओसधि लेपनीयं। 
मित्र! यह ओसधि लेप करने के लिए है।
आनन्दो- अयं ओसधि सीकरेन लाभो भविस्सति ?
यह ओषधि लेने से लाभ होगा ?
राहुलो- आमं, अयं ओसधि सीकरेन लाभो भविस्सति।
हाॅं, यह औसधि लेने से लाभ होगा।

आनन्दो- घरस्स ओसधेहि आरोग्य-लाभ होति।
घरेलू औसधि से आरोग्य-लाभ होता है।
राहुलो- अज्ज, अहं ओसधं सिकरोतुं ओसधसालं गमिस्सामि।
आज, मैं औषधि लेने के लिए औषधालय जाऊंगा।

आनन्दो- सासपस्स तेलं आरोग्य-वड्ढकं होति?
सरसो तेल मालिस से आरोग्य-वृद्धि होती है?
राहुलो- आम, सासपस्स तेलं आरोग्यं वड्ढति।
हाॅं, सरसो-तेल मालिस से आरोग्य-वृद्धि होती है।

-----------------------------------------------
पुच्छा-विस्सजना-
1.  आरोग्य विसये सल्लापे को-को अस्थि ? 
2. अयं सल्लापो  कस्मिं विसये अस्थि ?
3. कस्स मत्थके पीड़ा अत्थि ?
4. मत्थके पीड़ा हरितुं राहुलो किं करोति ?
5.  अयं ओसधि खादनीय वा लेपनीयं ?
6. अद्दकंस्स अञ्ञं उपयोगा किं किं अत्थि ?
7.  अञ्ञं काचि द्वे घरसस्स ओसधि नाम वदतु ?
8. ओसधं सिकरोतुं ओसधसालं किमत्थं गच्छति ?
9. सासपस्स तेलं कस्स उपयोगं अत्थि ?
10. सासपस्स तेलं अञ्ञं उपयोगा लिखितु  ?
11. सब्बदा आरोग्य अत्थं किं करणीयं ?


समय-समय पर इस तरह के पाठ दिए जाने का उद्देश्य अपनी 'पंडिताई' बताना नहीं, वरन लोगों में पालि के प्रति उत्सुकता बढ़ाना है. जो अल्प-सल्प आता है, उसे इसके चाहने वालों तक पहुँचाना है. पालि विद्वत-जन क्षमा करें.

No comments:

Post a Comment